जमशेदपुर : नारायण आईटीआई लुपुंगडीह चांडिल में देश के महान पुरुष दिगवंत लाला लाजपत राय के जंयती मनाई गई. इस अवसर शिक्षा संस्थान के संस्थापक जटाशंकर पांडे, शिक्षक वृंद, छात्र ने चित्र पट पर माल्यार्पण किया गया. संस्थापक जटाशंकर शंकर पाण्डेय ने उनके जीवनी पर प्रकाश डाला. देश के स्वतंत्रता सेनानी में लाल बाल पाल में एक सिपाही थे. उनका जन्म 28 जनवरी 1865 में हुआ. उनके पंजाब केसरी के उपाधि मिली है।
Advertisements