जमशेदपुर : भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की 101वीं जयंती के अवसर पर गुरुवार को गोलमुरी स्थित केबुल वेलफेयर क्लब में एक दिवसीय विशाल अटल स्मृति रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में विशेष रूप से युवा रक्तदाताओं का उत्साह देखने को मिला। बड़ी संख्या में युवाओं ने आगे बढ़कर रक्तदान किया और मानव सेवा के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई। भाजपा जमशेदपुर महानगर के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार की अगुवाई में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चले इस शिविर में कुल 701 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। रक्तदान शिविर का विधिवत उद्घाटन राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अटल बिहारी वाजपेयी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलन के साथ की। शिविर में भाजपा के कई वरीय नेताओं के साथ शहर के गणमान्यजनों ने सहभागिता की। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि अटल जी का संपूर्ण जीवन राष्ट्र निर्माण, लोकतांत्रिक मूल्यों और मानव सेवा को समर्पित रहा। उनकी स्मृति में रक्तदान जैसे पुनीत आयोजन समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं। अटल जी ने अंत्योदय के विचार को व्यवहार में उतारते हुए समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुँचाई। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अटल जी के आदर्शों को आत्मसात कर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं।
विशिष्ट अतिथि सांसद विद्युत वरण महतो ने रक्तदान को महादान बताते हुए कहा कि अटल जयंती पर इस प्रकार का आयोजन उनके विचारों और मूल्यों को जीवंत करता है। रक्तदान जैसे आयोजन अटल जी के मानवीय दर्शन का सजीव प्रतिबिंब हैं।
वहीं, जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सेवा भाव और मानवीय संवेदनाओं को मजबूत करते हैं। अटल जी का विश्वास था कि सशक्त समाज का निर्माण सेवा, समर्पण और सहभागिता से होता है। रक्तदान शिविर इसी विचारधारा को दर्शाता है।

पूर्व विधायक मेनका सरदार ने कहा कि भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने आदिवासी समाज, वंचित वर्ग और पिछड़े क्षेत्रों के उत्थान के लिए दूरदर्शी नीतियाँ बनाई। उन्होंने आयोजकों और रक्तदाताओं की सराहना की।

पोटका की पूर्व प्रत्याशी मीरा मुंडा ने कहा कि अटल जी का सम्पूर्ण जीवन सेवा, समरसता और मानवीय मूल्यों पर आधारित रहा। अटल जयंती पर आयोजित रक्तदान शिविर जैसे कार्यक्रम उनके विचारों को व्यवहार में उतारने का सशक्त माध्यम हैं

इस अवसर पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने जानकारी दी कि अटल बिहारी वाजपेयी जी की स्मृति में यह रक्तदान शिविर पिछले 22 वर्षों से लगातार आयोजित किया जा रहा है। जमशेदपुरवासियों की सक्रिय भागीदारी ने इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाया है। दिनेश कुमार ने आज 56वीं बार एवं शिविर में तीन शतक वीर रक्तदाताओं ने भी रक्तदान किया। उन्होंने रक्तदान शिविर में आये हुए सभी रक्तदाताओं, जमशेदपुर ब्लड बैंक, भाजपा कार्यकर्ताओं एवं शहर के प्रबुद्धजनों का आभार व्यक्त किया।

शिविर में भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा, भाजपा प्रदेश मंत्री नंदजी प्रसाद, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले, आदित्यपुर के डिप्टी मेयर बॉबी सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, चंद्रशेखर मिश्रा, रामबाबू तिवारी, विनोद सिंह, गुंजन यादव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्यों में कल्याणी शरण, मिथिलेश सिंह यादव, अनिल सिंह, वरिष्ठ नेता खेमलाल चौधरी, जिप सदस्य कुसुम पूर्ति, अमरजीत सिंह राजा, संजीव सिंह, बबुआ सिंह, संजीव सिन्हा, राजीव सिंह, जितेंद्र राय, पप्पू सिंह, मिली दास, हलदर नारायण साह, प्रेम झा, नीतीश कुशवाहा, पोरेस मुखी, रमेश बास्के, अंकित आनंद एवं कार्यक्रम की सफलता में पप्पू उपाध्याय, प्रोबीर चटर्जी राणा, अशोक सामंता, अमीश अग्रवाल, बंटी अग्रवाल, पंकज शर्मा, श्रीनु राव, लक्ष्मण बेहरा, भारत बेहरा, अमरेंद्र सिंह, समरेश कुमार, राकेश सिंह, राकेश राव, धीरज पासवान, धनेश्वर सिंह, सपना डे, चंद्रकांता सिंह, ममता कपूर, कंचन सिंह, दीपक सिंह, नरेंद्र सिंह पिंटू, ऋषभ सिंह, रणजीत सिंह, कामेश्वर साहू, रंजीत गुप्ता, चिंटू सिंह, मंडल अध्यक्षों में अमित कुमार मिश्रा, मारुति नंदन पांडेय, कुमार अभिषेक, रणजीत कुमार सिंह, बापन बनर्जी, रितेश झा, प्रशान्त पोद्दार, जुगनू वर्मा, खोगेश पाल, रामप्रसाद जायसवाल आदि उपस्थित थे, महिलाओं में नीलू मछुआ, रीता शर्मा, शीलू साहू, विमला साहू, रत्ना साहू, लक्की कौर, फुलेश्वरी देवी, रानी ठाकुर, नेहा साहू, रंजिता खेड़ा, सीमा दास समेत हजारों की संख्या में अन्य लोग उपस्थित थे।

