जमशेदपुर : भुइयांडीह ग्वाला बस्ती, ब्राह्मण टोला के पास एक नाला जुस्को और जमशेदपुर अक्षेस के सहयोग से बनवाया गया था इसी नाले में सारे बस्ती वासियों के घर का पानी डाला का निकासी होता है जिसकी नियमित साफ सफाई अक्षेस के द्वारा की जाती है परंतु इसी नाले पर प्यारे लाल चौधरी और उनके परिवार द्वारा अतिक्रमण कर अवैध रूप से पीलर डालकर घर का निर्माण किया जा रहा है और विरोध करने पर भी नही मान रहे हैं, उल्टे उनके द्वारा झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भेजवाने की धमकी से बस्ती वासी भयभीत है। बताते चले की भुइयाडीह ब्राह्मण टोला में बारिश के समय पानी निकास का कोई मार्ग नहीं था और टाटा स्टील द्वारा छाई से बनाया गया पहाड़ के वजह से पानी का निकास बंद हो गया था लेकिन स्थानीय विधायक सरयू राय और जुस्को के द्वारा संयुक्त प्रयास से नाली का निर्माण कराया गया था जिससे बारिश से निजात मिलने का आसार दिख रहे थे की प्यारे लाल चौधरी द्वारा दबंगई दिखाते हुए लगातार निर्माण कार्य कर रहे है।
अभी बरसात का मौसम आने वाला है और इसी बीच यदि नाला अतिक्रमित हो जाएगा तब पूरा बस्ती बरसात और नाली के पानी से जलमग्न हो जाएगा। इस संबंध में लिखित शिकायत उपायुक्त महोदया, अनुमंडल दंडाधिकारी, जमशेदपुर अक्षेस विषेस पदाधिकारी, जुस्को बस्ती सेवा विभाग, सिदगोड़ा थाना प्रभारी, वरीय पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस उपाधीक्षक को सूचित किया गया है।