जमशेदपुर : भाजपा झारखण्ड प्रदेश के प्रदेश कार्य समिति सदस्य डॉ जटा शंकर पाण्डेय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के व्यवहार के विषय में जो टिपण्णी की है वो स्वागत योग्य है।
चम्पाई सोरेन को पहले सोचना चाहिए था कि वे जिस पार्टी में है वहां केवल एक परिवार का चलता है वह परिवार वादी पार्टी में है. वहां एक परिवार का भी नहीं एक व्यक्ति का चलता है. जो परिवार अपनी बड़ी बहू की इज्जत नहीं करता वो उनकी इज्जत कैसे कर सकता है।
चम्पाई सोरेन को पहले ही सरकार तथा पार्टी से इस्तीफा देकर भाजपा जैसी राष्ट्र वादी पार्टी में शामिल हो जाना चाहिए था. जहाँ उनके त्याग तपस्या तथा संघर्ष का पूर्ण रूप से सम्मान होता. सच्चाई तो यह है की हेमंत सरकार के सभी मंत्री भ्रष्टाचार में आकांठ डूबे हुए है. जहाँ हर कदम पर भ्रष्टाचार है. ये सरकार गांव, गरीब, किसान, नवजावान, मजदूर, उद्योग तथा विद्यार्थी बिरोधी है. सच्चाई तो यह है कि ये सरकार नैतिक रूप से अपना जनाधार खो चुकी है तथा उसे इश्तीफा देकर नया जनादेश प्राप्त करना चाहिए वरना प्रदेश की जनता तथा भाजपा अपने आंदोलन के बल पर उन्हें गद्दी छोड़ने पर मजबूर कर देगी।