जमशेदपुर : नारायण प्राइवेट आईटीआई लुपुंगडीह चांडिल में भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई। उनके तस्वीर पर श्रद्धा सुमन पुष्प अर्पित किया गया। इस शुभ अवसर पर संस्थान के संस्थापक डॉ जटा शंकर पांडेय ने कहा इन्दिरा प्रियदर्शिनी गाँधी (जन्म उपनाम: नेहरू) (19 नवंबर 1917-31 अक्टूबर 1984) वर्ष 1966 से 1977 तक लगातार 3 पारी के लिए भारत गणराज्य की प्रधानमन्त्री रहीं और उसके बाद चौथी पारी में 1980 से लेकर 1984 में उनकी राजनैतिक हत्या तक भारत की प्रधानमंत्री रहीं। वे भारत की प्रथम और अब तक एकमात्र महिला प्रधानमंत्री रहीं 1966 से लेकर के मार्च 19770 तक और जनवरी 1980 से ले करके अक्टूबर 1984 तक जीवन के अंतिम समय तक देश के प्रधानमंत्री रही। बांग्लादेश के स्वतंत्रता तथा खालिस्तान आंदोलन को कुचलना उनकी जीवन के प्रमुख उपलब्धि में से हैं।
देश की एकता और अखंडता के लिए उन्होंने अपनी जान की आहुति दे दी। देश सदा उनके ऋणी रहेगा। इस अवसर पर संस्थान के सभी शिक्षक उपस्थित थे। शांति राम महतो, अजय कुमार मंडल, जयंतो बनर्जी, पवन, निमई मंडल, जुसना दास आदि उपस्थित रहे।