जमशेदपुर : छोटा गोविंदपुर जनता मार्केट के पास के रहने।वाले महेंद्र झा के किचन में गैस सिलिंडर में आग लगने से।करीब चार लाख रुपये के सामान जल कर राख हो गये. इस।दौरान महेंद्र झा का चेहरा भी झुलस गया. सूचना मिलने पर।दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन उससे पहले ही आग पर काबू पाया जा चुका था।
घटना मंगलवार दोपहर।करीब एक बजे की है. महेंद्र झा ने बताया कि दोपहर में वे कुछ काम के आग लगने से किचन जलकर राख, इनसेट में झुलसे मकान मालिक. लिए किचन में गये. उसके बाद गैस ऑन करने के लिए जैसे ही उन्होंने माचिस जलायी, गैस सिलिंडर में आग पकड़ ली. आग की लपटें काफी तेज थी. वे सिलेंडर को बाहर निकालने का प्रयास करने लगे।
लेकिन बाहर नहीं कर पाया इस दौरान वह भी गंभीर रूप से घायल हो गये. आस पास के लोग उन्हें पास के डॉक्टर के पास लेकर गये. साथ ही आग बुझाने का प्रयास किया. आग में मॉडुलर किचन समेत कई सामान जल कर बर्बाद हो गये. आग की लपटों के कारण दीवारों का प्लास्टर भी टूट कर गिर गया. किचन के साथ-साथ पूजा घर के भी कई सामान बर्बाद हो गये हैं. इस घटना में चार लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है।
Advertisements