https://fb.watch/njsd2qfVpm/?mibextid=RUbZ1f
जमशेदपुर : स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में कार्यरत द हंस फाउंडेशन द्वारा तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ० जुझार माझी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. इस दौरान सिविल सर्जन ने होटल केनलाइट सभागार में मौजूद ट्रेनी, डॉक्टरों और संस्था के लोगों के महत्वपूर्ण जानकारी दी. साथ साथ उन्होंने ने कहा कि बिना ट्रैनिग के कोई भी कार्य अधूरा है. कार्यक्रम में मुख्य रूप से हंस फाउडेशन सिविल सर्जन पश्चिमी सिंहभूम साहिर पाल, डीपीएम सरायकेला निर्मल कुमार, सिविल सर्जन पूर्वी सिंहभूम जुझार मांझी, प्रोजेक्ट मैनेजर सैमुअल सिंह, प्रोजेक्ट कोडिनेटर मृणाल, नीरज, अमित, सुचिता सहित द हंस फाउंडेशन के दर्जनों लोग मौजूद थे।
https://fb.watch/njsd2qfVpm/?mibextid=RUbZ1f