जमशेदपुर : कोल्हान समेत पूरा झारखंड भीषण गर्मी की चपेट में है. मंगलवार को राज्य के सभी जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार रहा. राज्य में सबसे अधिक 47.1 डिग्री सेसि तापमान बहरागोड़ा का रहा. वहीं जमशेदपुर और सरायकेला का तापमान 45.5 डिग्री दर्ज किया गया. अगले पांच दिनों तक स्थिति बनी रहेगी. मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान में कहा है कि तापमान और बढ़ सकता है. इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. तीन मई से राज्य में एक साइक्लोनिक सरकुलेशन का असर दिख सकता है. इस कारण बादल छाये रह सकते हैं।
Advertisements