जमशेदपुर : श्री राम सेना के संस्थापक सोनू सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि डेंगू का कहर लगातार शहर में बढ़ता जा रहा है. उन्होंने कहा कि दो महीनों में 10 गुना डेंगू का प्रकोप बढ़ गया है, इससे कई लोगो ने जान गंवाई है. उन्होंने निंदा करते हुए कहा कि शासन और प्रशासन दोनो गहरी नींद में सो रहें है. इस विकट स्थिति में संज्ञान लेते हुए श्री राम सेना राष्ट्रीय प्रमुख सोनू सिंह ने शासन और प्रशासन को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि इतनी विकट स्थिति में ना ही शासन को कोई चिंता है और ना ही प्रशासन दोनो गहरी नींद में है।
इधर पूरा शहर डेंगू के प्रकोप से त्राहिमाम कर रहा है, शहर के हॉस्पिटल में इलाज को लिए जा रहे लोगो को बेड तक खाली नहीं मिल रहा है. श्री सिंह ने कहा श्री राम सेना जल्द ही उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री से मिलकर इस विषय में ज्ञापन सौंप कर मांग करेगी की बिरसानगर, गोविंदपुर, खडंगाझार, बारीनगर, बारीडीह बस्ती, बागुनहातू इत्यादि तमाम बस्तियों में रोजाना पेट्स कंट्रोल द्वारा फॉगिंग की व्यवस्था करवाना अत्यंत आवश्यक हो गया है. लोगो को इसके प्रति सचेत रहने के लिए प्रचार वाहन द्वारा प्रशासन को जागरूक अभियान चलाने की आवश्यकता है, छोटे छोटे मेडिकल कैंप लगवाकर बस्तियों में मुफ्त इलाज की व्यवस्था होनी चाहिए।
श्री राम सेना प्रमुख सोनू सिंह ने शहर के सभी बुद्धिजीवियों और समाजसेवी से आग्रह किया है कि आगे आए और कोरोना काल की तरह इस बार भी मिलकर इस महाप्रकोप से लोगो को बचाने के लिए मदद करें।