जमशेदपुर : इंटरमीडिएट छात्र संघर्ष समिति के द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को बंद करके जोरदार हंगामा किया. छात्रों ने एक स्वर में राज्य सरकार को यह बात एहसास दिलवाने की कोशिश किया कि सरकार ने आनन – फानन में जो निर्णय लिया है उससे हजारों छात्रों का जीवन बर्बाद होने के कगार पर है।
जदयू के युवा नेता हेमंत पाठक ने इस हल्ला बोल कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए कहा कि राज्य सरकार छोटे से मामले पे राजनीति कर छात्रों के जीवन से खेल रहे है. जब 2026 तक सभी डिग्री महाविद्यालय से इंटर को बंद करने को राज्यपाल एवं शीर्ष न्यायालय ने कहा था तो सरकार को इसके अनुरूप तैयारी पूरी करनी चाहिए थी। लेकिन यह सारा वर्ष राजनीति पे कुर्बान हो गया और छात्र हित में कोई स्वागत पूर्ण नहीं हुआ और ना ही वैकल्पिक व्यवस्था हुआ। *जबकि स्कूली शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन और मुख्यमंत्री चाहते हो दोनों मिलकर ,राज्य सरकार की एक केबिनेट की बैठक बुलाते और 11 वीं को स्कूल और इंटर कॉलेज में शिफ्ट करवाते और 12 वीं के छात्रों को उसी संस्थान से एग्जाम दिलवा के पूर्व रूप से इंटर बंद करवा देते लेकिन राज्य सरकार सिर्फ राजभवन पे दोषारोपण कर रही है पर समाधान पर कोई बात नहीं हो रहा है।
2020 से 2026 तक का समय दिया गया था मतलब 3 सत्र के छात्र आराम से अपनी पढ़ाई पूरी कर लेते लेकिन 2 सत्र के लोग पास हो गए और 24-26 के छात्र को राज्य सरकार ने फंसा दिया है।
छात्रों की सरकार से यही पुकार ,फाइनल एग्जाम दिलवा दे अबकी बार….
*सरकार 12 वीं के छात्रों का समायोजन को रोककर उनका फाइनल परीक्षा दिलवा कर सारा मामला खत्म करवा सकती है , सत्र 2025-27 के लिए नामांकन स्कूल एवं इंटर कॉलेज में हो रहा है , वहां सीटे बढ़ा दे , व्यवस्था को दुरुस्त करके उनका नामांकन आराम से परन्तु 12 वीं के छात्रों के भविष्य से ना खेले उनका सिलेबस पूरा नहीं होगा , कक्षा बंद करवा दिया गया है। जिससे छात्र असहज हो गए है।
राज्य सरकार ध्यान दे कि छात्रों हो सकती है ये परेशान –
11 वीं में फैल छात्र अपना एग्जाम कहा से देंगे।
12 वीं में फैल छात्रों का कंपार्टमेंटल फॉर्म भरने का नोटिस आ गया है वह छात्र कहा से फॉर्म भरेंगे
छात्र संघ ने दिया चेतावनी सरकार ने छात्रों पे नहीं दिया ध्यान तो हर महाविद्यालय में जोरदार हंगामा और शिक्षा मंत्री का करेंगे घेराव , और उनके आवास के सामने बैठेंगे आमरण अनशन पे।
इस हंगामे के दौरान – युवा जदयू नेता हेमंत पाठक, साहेब बागती, जगदीप सिंह, भीभ प्रभाकर, श्रेया सिंह, गुलशन परवीन, राहुल पाठक, कनक महतो, पम्मी कुमारी, साक्षी रावत, सुमिता कुमारी, अंशिका सिंह, सिमरन महतो, मुस्कान महतो, ठाकुर हांसदा, सोनू दुबे, आदर्श कुमार,एवं सैकड़ों छात्र / छात्राएं उपस्थित हुए।
