जमशेदपुर : सरायकेला-खरसावां जिला के कपाली निवासी फैयाज़ आलम उर्फ सोनू ने नीमडीह थाना प्रभारी पर मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाते हुए झारखंड राज्य मानवाधिकार आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। मिली जानकारी के अनुसार, 17 अक्टूबर की शाम फैयाज़ अपने दोस्त मोहम्मद अजहरुद्दीन के साथ चांडिल डैम घूमने गया था। इसी दौरान दोनों नीमडीह थाना पहुंचे, जहाँ किसी जानकारी को लेकर थाना प्रभारी सनतन तिवारी से बातचीत हुई।

















































फैयाज़ का आरोप है कि बातचीत के क्रम में थानेदार ने अपशब्द कहे और धक्का-मुक्की की, जिससे वह घायल हो गया। उसका कहना है कि उसे प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। बाद में फैयाज़ ने मीडिया को बताया कि उसने इस घटना की शिकायत मानवाधिकार आयोग में की है।
वहीं, स्थानीय सूत्रों के अनुसार, इस घटना की पृष्ठभूमि को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही हैं। बताया जाता है कि फैयाज़ सोशल मीडिया पर सक्रिय है और पत्रकारिता से जुड़ा होने का दावा करता है। सूत्रों के मुताबिक, वह एक बकरी चोरी से संबंधित वाहन जब्ती प्रकरण में हस्तक्षेप करने के लिए थाना पहुंचा था। हालांकि इस संबंध में थाना प्रभारी का पक्ष अभी तक सामने नहीं आया है। नीमडीह थाना सूत्रों ने बताया कि हाल ही में बकरी चोरी के मामले में एक वाहन जब्त किया गया था, जिसके बाद यह विवाद खड़ा हुआ।





