जमशेदपुर कांग्रेस की बैठक में उठा जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के खिलाफ किए गए फेसबुक पोस्ट का मुद्दा… बैठक में नहीं पहुंचे झामुमो प्रत्याशी समीर मोहंती.. प्रभारी ने सभी को दी हिदायत कहा अपने नेताओं पर टिप्पणी करने से बचे
जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला (जमशेदपुर) कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में जिला स्तरीय बैठक का आयोजन जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे के अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यालय तिलक पुस्तकालय बिष्टूपुर में आयोजित की गई. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रभारी बलजीत सिंह बेदी शामिल हुए. बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने कहा कि जिला कांग्रेस के सभी पदाधिकारी, प्रखंड अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, वरिष्ठ नेतागण, अग्रणी संगठन विभाग के पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ताओं ने पूर्ण इमानदारी, मेहनत के साथ इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी समीर मोहंती के चुनाव कार्य में तन मन धन से मदद किया।
इतना ही नही कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ताओं ने बहुत ही लग्न से हजारों-हजार घरों तक जनसंपर्क अभियान चलाकर कांग्रेस पार्टी का गारंटी पत्र वितरण कर लोगों का डाटा एकत्र करने के साथ साथ सभी गारंटी के विषय को विस्तार पूर्वक चर्चाएं कर इंडिया गठबंधन के पक्ष में बातों को रखें है।
मुख्य अतिथि जिला प्रभारी बलजीत सिंह बेदी ने कहा कि सम्पूर्ण झारखण्ड प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्त्ता ने इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के समर्थन में बहुत अच्छा कार्य किया है. मुझे यह जानकर बहुत प्रसन्नता हुई कि पूर्वी सिंहभूम जिला के सभी कांग्रेस कार्यकर्त्ता ने तन मन धन लगाकर बहुत काम किया है. वैसे सभी कांग्रेस कार्यकर्त्ता, प्रखण्ड अध्यक्ष, मण्डल अध्यक्ष, नेताओं, अग्रणी संगठन विभाग, पंचायत एवं बूथ स्तर के सभी सदस्यों को बधाई देते है. सभी आगे के चुनौतीपूर्ण कार्यो पर नजर रखें।
विपक्षी दल के जुमले पर भी नजर रखें. चार महिने बाद विधानसभा का चुनाव है. इसके लिए आप सभी एकजुट रहें एवं सजग रहें. बैठक में यह भी तय किया गया कि कोई भी कांग्रेस नेता एवं पदाधिकारी किसी भी परिस्थिति में सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म पर टिप्प्णी ना करें, यदि कोई अमर्यादित टिप्पणी करता है, तो पूर्ण रूप से अनुशासन हीनता माना जाएगा. हर हाल में कांग्रेस नेता राहुल गाँधी के हाथों को मजबूती प्रदान करें. बैठक में कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाने एवं विस्तार करने का आह्वान किया गया. बैठक में प्रिंस सिंह ने कांग्रेस नेता गोपाल यादव द्वारा किए गए पोस्ट के बाद उसके घर पर जमशेदपुर जिला कमेटी के कुछ समर्थक कांग्रेसियों द्वारा हमले किए जाने का विरोध भी दर्ज कराया गया. आपको बता दें कि गोपाल यादव ने एक पोस्ट कर झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी समीर मोहंती की ओर से दिए गए पैसे के बंदरबांट का आरोप लगाया था. इसके बाद यह मामला बर्मामाइंस थाना में पहुंच गया था. सूत्र के मुताबिक कांग्रेस की इस बैठक में झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी समीर मोहंती को भी बुलाया गया था।
लेकिन वे उस बैठक में शामिल होने नहीं आए. बताया जाता है कि तैयारी यह थी कि कांग्रेस के नेताओं पर पैसा खाने का जो आरोप लगा है उस पर सफाई दी जाए. लेकिन ऐसा नहीं हुआ क्योंकि प्रत्याशी ही वहां बैठक में शामिल होने नहीं आए।
बैठक में जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे, जिला प्रभारी बलजीत सिंह बेदी, प्रदेश सचिव सामंत कुमार, रियाजुद्दीन खान, बृजेंद्र तिवारी, राज किशोर यादव, संजय सिंह आजाद, योगेंद्र सिंह यादव, शफी अहमद खान, अरुण सिंह, गुरदीप सिंह, प्रिंस सिंह, दिबेश राज, कमलेश कुमार, सत्यम सिंह, पवन कुमार बबलू, संजय कुमार, राज नारायण यादव, अतुल गुप्ता, आशीष ठाकुर, सौरभ चटर्जी, संजय घोष, प्रमोद मिश्र, रंजीत सिंह, नीरज सिंह, सुबोध सिंह सरदार, रामदास चौधरी, रामलाल पासवान, अली राजा खान, मिट्ठू अग्रवाल, अमित श्रीवास्तव, रंजन सिंह, पप्पू सिंह उज्जैन, अखिलेश सिंह, अंसार खान, पवन बिहारी ओझा, राज किशोर प्रसाद, काशीनाथ गिरी, अजय ओझा, इंतिखाब वास्ती, संजय तिवारी, बबन शुक्ला, इंदू भूषण यादव, वीरेंद्र पांडे, अनंत लाल, अमित गुप्ता, राजा ओझा, शिल्पी चक्रवर्ती, परशुराम मिश्रा, मनीष चंद्रवंशी, मोहम्मद सलीम, प्रवीण महानंद, रंजीत झा, अजय मंडल, प्रशांत चौबे, नारायण दे, मधुसूदन कैवर्त, उदय कुमार सिंह, अमृतपाल सिंह, वैभव उपाध्याय, कुमार गौरव, नवीन मिश्रा, नीरज साहू, सुशील घोष सहित सैकड़ो कांग्रेसजन उपस्थित शामिल हुए।