जमशेदपुर : धातकीडीह एशियन इन होटल के बग़ल में the ma burger नामक एक नए प्रतिष्ठान का उद्घाटन किया गया. जिसका उद्घाटन साकची मंगलाहट दुकानदार संघ के अध्यक्ष शाही आदिल ने किया. आपको बताते चलें कि इस प्रतिष्ठान में छोटे बड़े सभी वर्गों का ध्यान रखते हुए चीफ एंड बेस्ट मूल्य और खासकर क्वालिटी का विशेष ध्यान रखा गया है. जिससे लोग आसानी से tha ma burger प्रतिष्ठान में आकर इस प्रतिष्ठान के सुविधा का लाभ उठा सकें। उद्घाटन के दौरान शाही आदिल के साथ प्रतिष्ठान के मालिक मोहम्मद हुसैन सहित दर्जनों लोग शामिल थे।
Advertisements