जमशेदपुर : 2008 मालेगांव ब्लास्ट केस में एनआईए कोर्ट ने आज बड़ा फैसला सुनाते हुए साध्वी प्रज्ञा ठाकुर, लेफ्टिनेंट कर्नल श्रीकांत पुरोहित समेत सभी आरोपियों को बाइज्ज़त बरी कर दिया। अदालत ने कहा कि इनके खिलाफ पेश सबूत नाकाफी और मामले में आरोप आधारहीन थे। इस फैसले को लेकर देशभर में प्रतिक्रिया आ रही है।
सनातन उत्सव समिति के संस्थापक एवं हिंदुत्वनिष्ठ नेता चिंटू सिंह ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह “सत्य सनातन की जीत” और “कांग्रेस के हिंदू विरोधी मंसूबों की करारी हार” है। उन्होंने कहा कि वर्षों तक ‘भगवा आतंकवाद’ जैसे झूठे नैरेटिव के जरिए राष्ट्रभक्तों को बदनाम किया गया, लेकिन आज सत्य की विजय हुई है।
उन्होंने न्यायपालिका का आभार जताते हुए कहा कि अब समय आ गया है जब उन चेहरों से सवाल पूछा जाए जिन्होंने राजनीतिक स्वार्थ के लिए देशभक्तों को आतंकवादी बताया। यह फैसला न्याय की जीत और झूठे नैरेटिव की हार के रूप में देखा जा रहा है।
