जमशेदपुर : अध्यक्ष गौरव के पहल व श्रवण, तनवीर कोषाध्यक्ष की उपस्थिति में हमलोगो की एक ज़ूम मीटिंग उबर ऑफिस मुंबई से हुई। गौरव ने जमशेदपर उबर बुकिंग में होने वाली समस्यायों से उबर मैनेजमेंट को आवगत करवाया. उबर मैनेजमेंट की तरफ से उबर रेंटर और इटर सिटीबुकिंग को भी शुरू करने का आश्वाशन दिया गया। उम्मीद करते है बहुत जल्द उबर भी क्रमबद्ध तरीके से बुकिंग से संबंधित ऑफ रोड से संबंधित हमारी सभी समस्याओं का समाधान करेंगी।
Advertisements