जमशेदपुर : झारखंड राज्य के स्वास्थ्य एवं खाद आपूर्ति मंत्री बन्ना गुप्ता के निर्देश अनुसार पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सह पश्चिम विधानसभा विधायक प्रतिनिधि मौलाना अंसार खान जवाहर नगर रोड नंबर 11 बस्ती वासियों के बुलाने पर बस्ती पहुंचे। बस्ती पहुंचने पर बस्ती वासियों ने अपने क्षेत्र का सर्वे करवाया और अपनी समस्याएं लिखवाई।
मोहम्मद जमील अख्तर ने मौलाना अंसार खान को बताया मदरसा अनवर उल कुरान में काफी बच्चे पढ़ते हैं और इसी के बगल में 300 फीट नाली है जो अभी तक नहीं बनी है। जिससे गंदे पानी जाम हो जाता है गंदे पानी से बदबू फैल जाती है और बच्चों को हमेशा बीमारी का डर लगा रहता है। रोड पर जो नाला गया हुआ है उसका स्लेप टूट गया है। अंसार खान ने कहा मानगो नगर निगम को लिखकर स्लेप डलवा दिया जाएगा दूसरी और रोड नंबर 11 में क्रिश्चियन के मकान से लेकर मिनी मैरिज हॉल तक 250 फीट नाली बनाना अनिवार्य है नाली बनने से रोड पर गंदा पानी बहना बंद हो जाएगा।
अंसार खान ने बस्ती वासियों को आश्वासन दिया है आपकी शिकायत लिखकर मंत्री बना गुप्ता को दे दिया जाएगा। इंशाल्लाह मंत्री बन्ना गुप्ता नाली बनाने का काम करवाएंगे। बस्ती से सर्वे कराने में मोहम्मद जमील अख्तर, समाज सेवक राजाराम पंडित, मिनहाज अहमद, मोहम्मद तैयब, वाकिफ आलम, मोहम्मद शमशाद, फैजुल हसन, अब्दुल सत्तार, मोहम्मद नौशाद, फैयाज अहमद, मोहम्मद पप्पू, आदिल खान आदि शामिल हुए।