जमशेदपुर : आशीर्वाद भवन गोबिंदपुर में बैठक हुई, कार्यक्रम का संचालन जमशेदपुर प्रखंड प्रवक्ता सुजीत सिन्हा ने किया जबकि धन्यबाद शम्भू शरण ने किया, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पार्टी के जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने बताया कि पिछडो के हक और अधिकार के लिये लंबे लड़ाई के बाद आगामी 11 सितंबर को टेल्को गुरुद्वारा में पार्टी सुप्रीमो श्री सुदेश कुमार महतो के आगमन और पिछडो के आवाज बन झारखण्ड की मिट्टी का संवाद बन आपके बीच ऊर्जा भरने का कार्य करेंगे साथ ही पिछडो के हक के लिये लाठी खाने से लेकर मुकदमे तक झेलने वाले संघर्स को लोग आज भी याद करते है और उसको मूल रूप देने के लिये जगदेव बाबू के शहादत को बड़े पैमाने पर पिछडो की जुटान करना होगा तभी कार्यक्रम सफल होगा ,
उक्त कार्यक्रम में बातौर रामचन्द्र सहिस ने कहा कि आजसू पार्टी सदैव पिछडो के लिये संघर्स किया है और उसी का परिणाम है कि आजसू ने पिछडो के मसीहा जगदेव बाबू का शहादत मनाने का निर्णय लिया है , और इस लौहनगरी के लिये खासकर पिछडो वर्ग के लिये इससे बेहतर क्या होगा जो राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री न्याय सभा के माध्यम से जगदेव बाबू की शहादत मनाने शहर आ रहे है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव चन्द्रगुप्त सिंह, डॉक्टर रवि शंकर मौर्या, संजय मालाकार, प्रकाश विश्वकर्मा, रामबलभ साहू, अप्पू तिवारी, अजय सिंह बब्बू, धर्मबीर सिंह, राजेश चौधरी, चन्द्रेशबर पांडेय, मनजीत यादव, सन्तोष सिंह, शम्भू शरण, सुजीत सिन्हा, शैलेन्द्र सिंह, कृतिवास मण्डल, मंजू साह, सुनीता सरदार, सुनीता कुमारी, शैलेन्द्र सिन्हा, सावित्री यादव, संजय सिंह, वीरेन स्वर्णकार, मंगल टुडू, वीर बहादुर सिंह, रामाशीष सिंह समेत सैकड़ो लोग मौजूद थे।