जमशेदपुर : ओडिशा के सिमलीपाल जंगल से भाग कर चाकुलिया वन क्षेत्र में पहुंची बाघिन जीनत फिर से चाकुलिया के माचाडीह के जंगलों में पहुंच गयी है. शुक्रवार को बाघिन सुबह से ही जमुआ, राजाबासा और माचाडीहा के जंगलों में विचरण करती रही. दिन भर वन विभाग की टीम जीपीएस ट्रैकर के माध्यम से बाघिन का लोकेशन ट्रेस करते रहे. शाम होते ही बाघिन को पकड़ने के लिए फिर से जाल बिछाना शुरू कर दिया. वन विभाग द्वारा लाये गये पिंजरा युक्त वाहन को जंगल के भीतर ले जाकर पिंजरे में भैंस के बछड़े को बंद कर दिया गया. अब वन विभाग की टीम इस इंतजार में बैठी है की बाघिन भैंस के बछड़े का शिकार करने के लिए जैसे ही पिंजरे में घुसेगी पिंजरा बंद हो जायेगी और बाघिन को कैद कर लिया जायेगा।
Advertisements
