जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित होटल अलकोर में शनिवार को पत्रकारों के लिए डाटा एंड वेरिफिकेशन वर्कशॉप का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में पत्रकारों को फेक खबर को कैसे पहचाना जाये इसके बारे में बताया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जमशेदपुर एसएसपी प्रभात कुमार को आमंत्रण किया गया था. उन्हें पौधा और किताब देकर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. वहीं अन्य सदस्यों में अलकोर होटल के मालिक राजीव दुग्गल, वरिष्ट पत्रकार जयप्रकाश, ब्रजभुषण सिंह, ब्रजेश सिंह, संजीव भारद्वाज, पुतूल समेत अन्य को पौधा देकर सम्मानित किया गया. वहीं कार्यक्रम की शुरुआत अन्नी अमृता और द वायरल कंपनी की संचालिका अंतरा बोस ने किया. वहीं जमशेदपुर एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि समाज को जो मीडिया दिखाती है, वहीं लोग देखना पसंद करते है. वहीं उन्होंने कहा कि पत्रकारों का काम समाज तक केवल जानकारी पहुंचाना नहीं हैं, उनका काम लोगों को जागरुक और शिक्षित करना भी है. खबर के द्वारा समाज पर पड़ने वाले प्रभाव पर भी पत्रकारों को ध्यान देना चाहिए।
