जमशेदपुर : शकुंतला भवन, बारीडीह में आदिवासी बचाओ संघर्ष मोर्चा के बैनर तले एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में “हो, संथाल, मुंडा, उरांव, भूमिज़ एवं अन्य आदिवासी समुदायों के पदाधिकारी सदस्य शामिल हुए।

बैठक का मुख्य मुद्दा हाल ही में महतो /कुड़मी समुदाय द्वारा आदिवासी बनने हेतु आंदोलन कर केंद्र सरकार पर दबाव बनाने का प्रयास रहा,यह सीधे तौर पर आदिवासी/जनजातीय समाज की अस्मिता, अस्तित्व एवं संवैधानिक आरक्षण व्यवस्था के साथ छेड़छाड़ है। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय गया की आगामी दिनांक 09 अक्टूबर को अपना हक, अधिकार को बचाने के लिए उपायुक्त कार्यलाय,जमशेदपुर में आदिवासी समाज संवैधानिक एवं शांतिपूर्ण तरीक़े से हजारों की संख्या में प्रदर्शन करेंगे।
महतो /कुड़मी समुदाय को आदिवासी/जनजातीय सूची में शामिल किया गया तो वर्तमान में आदिवासी समाज के अधिकार, आरक्षण एवं अस्तित्व गंभीर संकट में पड़ जाएंगे।
बैठक में मुख्य रूप से दिनकर कच्छप मार्शल मुर्मू ,सुरा बिरुली, रवि सवैयां, सीमा कच्छप, राजश्री नाग, उपेन्द्र बानरा , बुधराम उरांव, प्रेम सामाड, मनोज मेलगांडी, बिंदु पहना, दिनबंधु सिंह सरदार, गंगाधर मुंडा, पापु संख, अखिल कच्छप, सुनील मुर्मू, विशाल बासके, सन्नी सामड, पापु सांडील, राजू खलखो आदि थे।



