जमशेदपुर : बरीडीह जमशेदपुर का रहना वाला एक युवाक अपनी माँ की इलाज़ और बकाया राशि TMH हॉस्पिटल में होने के कारण युवा राजद के जिला अध्यक्ष शुभम सिन्हा से मिले और हॉस्पिटल की बकाया राशि 67400 माफ करने को लेकर अर्जि लगाया, मौजूदा हालत को देखते हुए श्री सिन्हा ने पहले संसद प्रतिनिधि संजीव जी से बात की फिर संसद जी से बात की फोन पे मामले की पुरी जानकारी देते हुए, फ़िर मामले की गंभीरता और मरीज की क्रिटिकल हालात को मध्य नज़र रखते हुए कुणाल सारंगी से भी बात की, लेकिन सारे प्रतिनिधि का यही बोलना था उस वक़्त की 3 से 4 दिन लगेगी बिल माफ़ करवाने में, इतना पे ही नहीं रुके श्री सिन्हा फिर तुरंत पूर्वी के पूर्व विधायक रघुबर जी से भी सूर्य मंदिर के प्रांगण में करीब 1.30 बजे दोपहर को खुद युवा राजद के जिला अध्यक्ष ने मरीज के बेटा को साथ लेकर मिलने भी गाय लेकिन तमाम जगह सिर्फ़ जुमले और जनता की भावना से खेलते हुए दिखे सारे प्रतिनिधि और रघुबर जी के बगल में बैठे एक नेता ने तुरंत बोला की 4 दिन तो लगे गा ही बिल माफ़ी नामा में और फ़िर सूर्य मंदिर के अध्यक्ष भूपेंद्र जी से भी बात हुई लेकिन काम करना और बात को टालना में साफ़ अंतर दिखा युवा राजद के जिला अध्यक्ष को. यहाँ तक की पूर्वी की तत्काल विधायक सरयू राय से भी मेसेज की माध्यम से बात बताई गई और उनके जिला अध्यक्ष सुबोध जी से भी विस्तार में बात हुई और सारी जानकारी दी गई लेकिन किसी एक जन प्रतिनिधि के कान पे जुह ना रेंगा।
श्री सिन्हा ने कहा की अगर किसी मरीज की मामला बहुत नाजुक होगी और गंभीर हुई तो वह मरीज जन-प्रतिनिधि तक पहुुंचेगा लेकिन वह मरीज को 3 से 4 दिन “जनता के जन प्रतिनिधि” को वक़्त देना होगा, जो की इससे साफ़ साफ़ समझ आता हैं की यह जन प्रतिनिधि जनता से दिखावा की हमदर्दी रखते हैं अगर किसी मरीज की इस्टिटि गंभीर हैं तो उससे यह जन प्रतिनिधि को मतलब नहीं हैं. यह सिर्फ़ वह बिल माफ़ करते हैं जिसमें बकाया राशि का कुछ हिस्सा की बाते होती है और जिसमें मिलने की उमीद रहती हैं गरीब जनता से वह बिल एक दिन में माफ़ होता हैं, बात बाकी सारी माफीनामा को 3 से 4 दिन की प्रोसेस बताते हुए अर्जी लग जाती हैं, यह तो कुछ जनता को ग़लत तरीके से बात करके ही हटा दिया जाता ऑफिस से सिन्हा 22 फरवरी के पूरा दिन यह कोशीश में लगे रहे की कैसे एक परिवार की मदत हो सके लेकिन तमाम प्रतिनिधि तमाशा होते देखे दिन भर लेकिन यथा संभव मदत नहीं किया जो की उनसे होने लायक थी।
श्री सिन्हा ने अपने प्रेस रिलीज में तमाम 4 प्रतिनिधि से बात होने की प्रमाण दिया हैं, और श्री सिन्हा ने पत्रकारिता के माध्यम से जमशेदपुर की जन प्रतिनिधि से फ़िर से गुहार लगाया हैं, की यह परिवार की उचित मदत की जाए ताकि जन प्रतिनिधि पे जनता का विश्वास बने रहे.
श्री सिन्हा ने यह भी कहा की पूर्व के पूर्वी विधायक रघुबर जी बातें करने की शैली जनता से हमेशा ग़लत ही रहा हैं, जिसका फल स्वरूप आज वह विधायक नहीं हैं और आगे भी अगर ठीक तरीके से आम जनता से बात नहीं की तो वह जनता के दिल में दोबारा कभी अपनी जगह नहीं बना सकते हैं. श्री सिन्हा ने कहा की मौजूदा मरीज की डिस्चार्ज 21 Feb की शाम को हो चुकी हैं और मरीज अभी भी हॉस्पिटल में हैं।