जमशेदपुर : रक्षा-बंधन के समय अगर डाकिया घर पर आता है तो ऐसा लगता है जैसे बहन के घर से राखी आयी होगी. लेकिन टाटा स्टील के ट्रांसपोर्टर सत्यनारायण गोंड को जब डाकिया से दो लिफाफा मिला तब उसके भीतर राखी तो था ही साथ-साथ दो पत्र भी था. पत्र के माध्यम से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी थी. रंगदारी नहीं देने पर चाचा-भतिजा को जान से मार देने और बच्चों को अगवा कर लेने की धमदी दी गयी थी। रंगदारों में विकास दुबे जगसलाई दुबे मुहल्ला का रहने वाला है जबकि अवधेश कुमार गम्हरिया बास्कोनगर का है. डाकिया ने बिष्टुपुर के डाकघर से निकला दो स्पीड पोस्ट 7 अगस्त को बर्मामाइंस लाइन नंबर 5 के रहने वाले सत्यनारायण गोंड को दिया था. लिफाफा खोलने पर देखा तो दो राखी के साथ दो धमकी भरा पत्र भी है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.