जमशेदपुर : जुगसलाई थाना क्षेत्र के गोशाला टॉकीज पार्किंग एरिया में वर्ष 2020 में हुई फायरिंग कांड के मुख्य आरोपी मनीष सिंह को अदालत ने बरी कर दिया है। एडीजे 6 नमिता चंद्रा की अदालत ने बुधवार को सुनवाई के दौरान साक्ष्य के अभाव में मनीष सिंह समेत अन्य आरोपियों अभिषेक मिश्रा और दिनेश महतो को आरोपमुक्त कर दिया. मामला 14 जून 2020 का है, जब जुगसलाई निवासी बंटी सिंह ने आरोप लगाया था कि वह गोशाला चौक के पास खड़ा था। इसी दौरान मनीष सिंह अपने साथियों संग वहां पहुंचा और उस पर फायरिंग कर दी।
घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे। बंटी सिंह ने इस मामले में पुलिस को बयान दिया था. घटना के बाद पुलिस ने मनीष सिंह, अभिषेक मिश्रा और दिनेश महतो को आरोपी बनाया था। उस पर रंगदारी, फायरिंग और आर्म्स एक्ट के तहत मामले दर्ज किए गए थे। बुधवार को अदालत में अंतिम सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष के अधिवक्ता प्रकाश झा और आनंद झा ने पैरवी की। अदालत ने सबूतों के अभाव में तीनों आरोपियों को बरी कर दिया।