जमशेदपुर : तिरुपति मंदिर प्रसादम विवाद पर हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष बलबीर मंडल ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह सनातनियों के खिलाफ एक षड्यंत्र है और भारत के सनातनियों का धर्म भ्रष्ट करने की पूर्ण रूप से तैयारी की योजना है। श्री मंडल ने आंध्र प्रदेश सरकार से दोषियों पर सख्त से सख्त सजा देने की मांग की।
उन्होंने कहा है कि दक्षिण भारत में तिरुपति बालाजी के प्रसाद में चर्बी के घी का लड्डू का प्रसाद वितरण किया गया था. अगर यह जानकारी सत्य है, तो यह बहुत बड़ा अपराध है, निश्चित रूप से भारत के सनातनियों के खिलाफ सुनियोजित तरीके से षड्यंत्र किया गया है. इस प्रकार का कृत्य करके भारत के सनातनियों का धर्म भ्रष्ट करने की पूर्ण रूप से तैयारी की गई है. हम तो चाहेंगे कि वहां की सरकार सख्त से सख्त कानून बनाकर दोषियों को फांसी की सजा दे।
अगर भगवान के प्रसाद में चर्बी का प्रयोग किया गया या मछली के तेल का प्रयोग किया गया है तो इससे बड़ा वर्तमान में भारत में कोई दूसरा दुर्भाग्य नहीं हो सकता है. आगे कहा कि इस मामले की बारीकी से जांच होनी चाहिए।