जमशेदपुर : जिले में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक एसएसपी किशोर कौशल ने बुधवार को जिला पुलिस मुख्यालय के सभागार में क्राइम मीटिंग की. इसमें एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों व पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर क्राइम कंट्रोल को लेकर चर्चा की. क्राइम मीटिंग के दौरान एसएसपी ने सभी थानाध्यक्षों से बारी-बारी संबंधित थाना के केसों की समीक्षा की. इस दौरान केस के निष्पादन को लेकर आवश्यक निर्देश भी जारी किया. इस दौरान लापरवाह पुलिसकर्मियों को फटकार भी लगाई. उन्होंने थानेदारों से मुकदमों के निष्पादन और फरार अपराधियों की धर-पकड़ सहित अन्य बिंदुओं पर जानकारियां हासिल की. जिन थाना क्षेत्रों में हत्या और लूट जैसी संगीन घटनाएं हुई हैं, वहां के थानेदारों को कप्तान ने जल्द से जल्द इन मुकदमों को निपटाने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि फरार आरापियों को हर हाल में पकड़ा जाए।
https://youtu.be/ouMbBok8GXU