आदित्यपुर : आदित्यपुर स्थित शिव मंदिर प्रांगण में सोमवार की देर शाम खेलने के दौरान बच्चे की करंट लगने से मौत हो गयी है. मृत बच्चे की पहचान प्रसन्नजीत सरकार (8) पिता विश्वजीत सरकार के रूप में हुई है. घटना सोमवार देर शाम करीब 6 बजे की है. बताया जा रहा है कि करंट लगने के करीब एक घंटे तक बच्चा मंदिर परिसर में ही तड़पता रहा. आसपास मौजूद लोगों एवं श्रद्धालुओं ने उसे अस्पताल भी नहीं पहुंचाया. अंततः मासूम बच्चे की मौत हो गयी. समय रहते अस्पताल पहुंचाया जाता तो उसकी जान बचाई जा सकती थी।
Advertisements