जमशेदपुर : टेल्को थाना क्षेत्र के मनीफीट में एक ट्रेलर नो एंट्री में घुस गया. नो एंट्री में घुसकर भगाने के दौरान उसने एक बैरियर को टक्कर मार दी. इससे बैरियर टूट कर स्कूटी सवार के ऊपर गिर गया है. स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसके।कमर में गंभीर चोट आई है. इलाके के लोगों ने ट्रेलर चालक को धर दबोचा और पुलिस को सौंप दिया. स्कूटी सवार को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया. यहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है. बताते हैं कि ट्रेलर मनीफीट से ट्यूब गेट की तरफ जा रहा था. तभी यह हादसा हुआ. बाजार में लगे बैरियर को ट्रेलर ने टक्कर मार दी. इससे बैरियर टूट गया और नजदीक से गुजर रहे स्कूटी सवार के ऊपर जा गिरा. पुलिस ने ट्रेलर को भी जब्त कर लिया है।
Advertisements