पोटका : पोटका प्रखंड अंतर्गत गोयलकाटा पंचायत के सारंगडीह टोला के ट्रांसफार्मर का फ्यूज विगत एक हफ्ते से खराब हो के पड़ा हुआ था. उसके बाद ग्रामीणों ने बिभागीय पदाधिकारी को इसकी जानकारी दी. जानकारी देने के एक सप्ताह पश्चात भी विभाग की तरफ से कोई पहल नही किया गया. विभाग की उदासीनता को देखकर ग्रामीणों ने इसकी जानकारी टीम कुणाल के सदस्यो को दी. टीम कुणाल के सदस्यो ने पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी को इस विषय पर हस्तक्षेप करने का आग्रह किया. कुणाल षाडंगी ने इस पर त्वरित पहल करते हुए 12 घण्टे अंदर ग्रामवासियों को खराब पड़े ट्रांसफार्मर के फ्यूज को बदलने में मदद किया. इस मौके पर बिक्रम सिंह, हिमांशु सरदार, गणेश सरदार, जगदीश सरदार, सुखीराम सरदार एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
Advertisements