जमशेदपुर : नारायण आईटीआई लुपुंगडीह चंडील में बृक्षरोपण किया गया. जिसमे संस्थान के चेयरमैन एवं झारखण्ड प्रदेश भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य डॉक्टर जटा शंकर पाण्डेय ने एक पेड़ अपनी माँ के नाम लगाते हुए भारत के यशस्वी प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी के इस अनुपम पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह पर्यावरण की रक्षा तो करेगा ही साथ ही अपनी माँ ही नहीं भारत माता के प्रति भी सच्ची श्रद्धां व्यक्त करता है. इस अवसर पर प्रो सुदीस्ट कुमार. जयदीप पाण्डेय.शांति राम महतो. पवन कुमार महतो अजय कुमार मण्डल. कृष्णा महतो. गौरव महतो. मोहन. देवकृष्णा महतो आदि उपस्थित थे।
Advertisements