जमशेदपुर : 23 मार्च का दिन शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है आज ही के दिन , सरदार भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, को अंग्रेजी हुकूमत ने फांसी दी थी , आज पूरा देश नम आंखों से अपने वीरों को याद कर रहा है, इसी क्रम में आदिवासी गोंड समाज समिति जमशेदपुर द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया , जिसमे सरदार भगत सिंह, राजगुरु , सुखदेव , फोटो पर माल्यार्पण किया गया , इस अवसर पर आदिवासी गोंड समाज समिति के कार्यकारी अध्यक्ष विजय गोंड ने बताया की हमारे देश को आज़ाद करने वाले वीरों ने अपने प्राण की आहुति दी जिसका पूरा देश ऋणी रहेगा, इस अवसर पर आदिवासी गोंड समाज समिति के तरफ़ से मुख्य रूप से मौजूद थे, विश्वकर्मा प्रसाद गोंड, सत्यनारायण गोंड, विजय गोंड, धर्म चंद्र गोंड, बीरेंद्र प्रसाद गोंड, श्रीकांत गोंड, विद्या नाथ प्रसाद, राम शुभक गोंड, परमानंद गोंड, बलजीत प्रसाद गोंड, इत्यादि मौजूद थे।
Advertisements