जमशेदपुर : आदिवासी हो समाज कदमा कमेटी के तत्वाधान में मागे मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुरुआत दिउरी गुरूचरण बोदरा एवं सामु हेंब्रम द्वारा, देशाउली में आपने ईस्ट देवी देवताओं की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुरूआत किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय विधायक सरयू राय जी जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा, विशिष्ट अतिथि के रूप में सुबोध श्रीवास्तव, प्रकाश कोया, रवि सावैयाँ इस आयोजन के द्वारा कमेटी आदिवासी संस्कृति को बरकरार रखने एवं संरक्षित करने में प्रयासरत है, देशउली नहीं होने के कारण हो समाज कदमा कमेटी के द्वारा क्लब या अन्य जगहों पर कार्यक्रम को किया जा रहा है इसको देखते हुए विधायक जी ने कहा कि आने वाले समय में बहुत जल्द कोई निश्चित जगह को चिन्हित कर देशाउली के लिए एक भवन का निर्माण किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट परिधान धारण करने वाले युवक एवं युवती का चयन किया गया, जिसमे हिरा मागे पोरोब 2025 के लिए नेहा सामड और हिरला मागे पोरोब 2025 के लिए रोहित बोदरा को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने मे पूरन हेम्ब्रोम, राजेश बानरा,सोमा तिरिया , नीलमोहन बानरा, बुनु पुरती, सीता हेम्ब्रोम, पूनम सोय, सरस्वती हेम्ब्रोम, अनिल बोदरा, डुबराज बोदरा, श्याम पुरती, आकाश हेम्ब्रोम , ममता जरिका, मेलिना गोडसोरा एवं सोनी बोदरा का योगदान रहा।