जमशेदपुर : आदिवासी युवा अब जंगल में भी रोजगार तलाश रहे हैं. जंगल से जड़ी बूटी को एकत्रित कर दवा बन रहे हैं ताकि लोग स्वस्थ रहे. वैसे अभिषेक नामक युवक जो झारखंड का रहने वाला है लेकिन साउथ में जाकर प्रशिक्षण ली और अब 800 युवाओं को प्रशिक्षित कर रहा है. और वह भी जमशेदपुर आकर ग्रामीण क्षेत्र के पढ़े लिखे युवाओं को जड़ी बूटी से दवा बनाने का गुण सीखा रहा है. वैसे यह युवा जिस दवा को तैयार कर करता है वह सबसे कारगर दवा बाल का है. गंजेपन को कम करना और बाल अगर झड़ रहा है तो उसे रोकना इसके दवा की खासियत है।
Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

