जमशेदपुर : सीपी कबीर क्लब के प्रमुख महंत 80 वर्षीय विश्वनाथ कौशल का एग्रिको चौंक के सामने हादसे में मौत हो गई. हादसे के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया. इधर हादसे के बाद जुटे लोग आनन फानन में महंत विश्वनाथ कौशल को इलाज के लिए टाटा मुख्य अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने के बाद सिदगोड़ा थाना की पुलिस पहुंची इस मामले में जयप्रकाश कौशल के बयान पर अज्ञात वाहन के खिलाफ तेजी व लापरवाही से वाहन चलाने का लिखित शिकायत किया गया है. पुलिस इस मामले में घटनास्थल की सीसीटीवी फुटेज के जांच में जुट गई है।