सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले चांडिल के कांदरबेड़ा स्थित स्वर्णरेखा नदी के डोंगा घाट में डूबने से मानगो जवाहरनगर रोड नंबर 12 तेजाब तालाब निवासी 17 वर्षीय मो इदबान की मौत हो गई जबकि उसका साथी दानिश उर्फ पप्पू लापता है. घटना के बाद से ही इलाके में मातम पसरा हुआ है।
जवाहरनगर से छह दोस्त गए थे नहाने…
मिली जानकारी के अनुसार मानगो जवाहरनगर रोड नंबर 12 के छह युवक बाइक पर सवार होकर डोंगा घाट में नहाने गए थे. नदी में एक ओर दानिश और इदबान नहा रहा था, जबकि एक ओर अन्य साथी नहा रहे थे. इसी बीच दानिश और इदबान गहरे पानी में डूबने लगे।
दोनों को डूबता देख स्थानीय लोगों ने इदबान को डूबने से बचा लिया पर दानिश गहरे पानी में चला गया. लोगों ने इदबान को टीएमएच पहुंचाया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
देर शाम तक दानिश की तलाश जारी…
घटना के बाद देर शाम तक स्थानीय गोताखोरों की मदद से दानिश की तलाश की गई, पर दानिश की कोई जानकारी नहीं मिली. अंधेरा होने पर गोताखोर बाहर आ गए. इधर, घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई. फिलहाल पुलिस शुक्रवार को गोताखोरों की मदद से दानिश की तलाश करेगी. वहीं एनडीआरएफ की भी मदद ली जाएगी।
Advertisements