जमशेदपुर : जमशेदपुर के उलीडीह थाना अंतर्गत डिमना बस्ती उपरी टोला स्थित कुंती देवी के मकान में 19 दिसंबर 2020 को बम बनाने के दौरान विस्फोट के मामले में फरार चल रहे राखाल कुंभकार और कमलेश ठाकुर के घर पर उलीडीह पुलिस ने ढोल नगाड़ों के साथ इश्तेहार चिपकाया. बुधवार को केस के अनुसंधानकर्ता एसआई मो. जहांगीर अन्य पुलिसकर्मियों के साथ उपरी टोला पहुंचे. सबसे पहले उन्होंने ढोल बजवाते हुए बस्ती के लोगों को इकट्ठा किया और फिर राखाल कुंभकार के घर पर इश्तेहार चिपकाया. इसके बाद पुलिस ने कमलेश के घर पर भी इश्तेहार चिपकाया. दोनों के परिजनों को बताया गया कि 1 सितंबर तक दोनों को कोर्ट में प्रस्तुत करवा दे. अगर दोनों कोर्ट में प्रस्तुत नहीं होते है तो पुलिस आगे की कार्रवाई करते हुए दोनों के घर पर कुर्की जब्ती करेगी. पुलिस ने इश्तेहार की एक प्रति बस्ती के चौक पर और एक प्रति स्थानीय थाने में भी लगाई. बता दे कि 19 दिसंबर 2020 को कुंती देवी के घर पर बम बनाने के दौरान विस्फोट हो गया था जिसमें दो युवकों की जान चली गई थी।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
ULIDIH BOMB BLAST CASE : उलीडीह बम विस्फोट मामले में फरार चल आरोपियों को, 1 सितंबर तक कोर्ट में हाजिर होने का आदेश, घर पर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार
Advertisements