जमशेदपुर : सूबे की सत्तारूढ़ महागठबंधन सरकार पर युवाओं से वादाखिलाफ़ी और बेरोजगारों संग अन्याय करने का आरोप लगाते हुए भाजपा युवा मोर्चा ने जमशेदपुर के गोलमुरी स्थित नियोजन कार्यालय का घेराव और तालाबंदी किया. प्रदेश युवा मोर्चा द्वारा निर्देशित उक्त कार्यक्रम में चिंटू सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही. इस दौरान 500 मोटरसाइकिल सहित 50 कारों में सवार एक हज़ार से अधिक युवा कार्यकर्ताओं की सहभागिता रही. जमशेदपुर भाजपा युवा मोर्चा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सनातन उत्सव समिति से जुड़े कार्यकर्ताओं की दमदार उपस्थिति रही।
साकची हनुमान मन्दिर से मोटरसाइकिल सवार युवकों का समूह चिंटू सिंह के नेतृत्व में गोलमुरी जॉगर्स पार्क पहुंचा. यहाँ से पदयात्रा करते हुए गोलमुरी नियोजन कार्यालय पहुंचें और भाजपा युवा मोर्चा के प्रदर्शन आंदोलन को समर्थन दिया. इस दरम्यान प्रदर्शन में शामिल युवकों ने सरकार विरोधी आलोचनात्मक नारे अंकित पोस्टर पहने थें जो आकर्षण का केंद्र रही. इस दौरान विशेष रूप से चिंटू सिंह, वीर सिंह, अंकित आनंद, अनमोल वर्मा, राहुल तिवारी, राहुल दुर्गे, पीयूष श्रीवास्तव, सन्नी सिंह चौहान, अमित सिंह, ललित राव, राहुल मुंडा, करण वर्मा, अभिषेक शींद्रिया, रॉकी सिंह, विकास सिंह शेरगिल, सुभम राज, रोहित सिंह राजपूत, विकास सिंह राजपूत, रोहित सिंह सहित बड़ी संख्या में युवाओं की सहभागिता रही।
Advertisements