जमशेदपुर : केंद्रीय बजट 2024 पूरी तरह से बीफल है. यें बजट देश को अगले आने वाले 5 साल के लिए पीछे धकेल देगी, यें बजट 2047 तक बिकसित भारत बनाने के लिए कही से नहीं दिखती हैँ! यें बजट मे जनता के हाथ मे झुनझुना देने का काम किया है. बजट मे मध्यम बर्ग के लिए कुछ भी नहीं है. क़ृषि, युवा, मजदूरबर्ग, रोज़गार, चिकित्सा मे सभी बर्ग को छलाबा साबित हुआ यें बजट झारखण्ड जैसे गरीब राज्यों को बिशेष राज्य का दर्ज़ा देना चाहिए था जो की नहीं दिया गया. कुल मिलाके यें यें बजट जनता के लिए और खास करके झारखण्ड के लिए पूरी तरह से बीफल साबित हुई।
Advertisements