जमशेदपुर : जमशेदपुर ब्लड बैंक में रक्त की भारी कमी को देखते हुए दुर्गा पूजा के महाअष्टमी के दिन इंसानियत का बेमिसाल उदाहरण पेश करते हुवे यूनिटी बॉयज क्लब, बारीनगर द्वारा बारीनगर के युवाओं ने रक्तदान किया। सेवा ही धर्म है, मानवता की मिसाल इस क्लब का मुख्य उद्देश्य है। इस मौके पर मुख्य रूप से यूनिटी बॉयज क्लब के सरफराज उर्फ़ सरकार, इम्तियाज, डब्बू, शकीब, अफसर जावेद, आमिर हसन, सन्नी खान, शकील, राजिश, सद्दाम, शेरू, कादिर, राकेश, रिंकू, फरियाद खान, मोनू आदि मौजूद थे।
Advertisements