जमशेदपुर : महान स्वतंत्रता सेनानी, कवि, प्रथम स्नातक, अधिवक्ता, और आधुनिक ओडिशा के वास्तुकार, उत्कल गौरव मधुसूदनदास को उनकी 89वीं पुण्यतिथि पर गोलमुरी उत्कल समाज के उपाध्यक्ष अशोक कुमार सामंत, अध्यापक त्रिलोचन गोप, भुवनेश्वर राय, अध्यापिका पूजा पांडे के द्वारा समाज प्रांगण में स्थापित मधुसूदन दास जी का प्रतिमा पे माल्यार्पण कर उन्हें स्मरण करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किए।
Advertisements