▪️ मारवाड़ी समाज ने मिलन समारोह में अन्न की बर्बादी को रोकने का दिया संदेश
जमशेदपुर: मारवाड़ी सम्मेलन की साकची शाखा द्वारा मंगलवार को जुबली निकको पार्क पर वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें साकची, बिष्टूपुर, जुगसलाई व मानगो के पांच सौ से अधिक परिवारों के लगभग 15 सौ महिला-पुरुष एवं बच्चे शामिल हुए। मारवाड़ी समाज ने मिलन समारोह में स्वच्छता अभियान के साथ अन्न मत करो बर्बाद (उतना ही लो थाली में, व्यार्थ न जाएं नाली में) का बेहतर संदेश देते हुए स्लोगन लिखे हुए कई बैनर लगा रखे थे। पिकनिक एरिया में हुए समारोह के दौरान बच्चों और महिलाओं के लिए मनोरंजक खेलकूद-फनगेम हुए, तो बड़ों ने अनेकों खेल का लुत्फ उठाया। खेलकूद व प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। खेलकूद व प्रतियोगिता कार्यक्रमों को सफल बनाने में मोदी,निशा सिंघल,अंजू चेतानी, मीना अग्रवाल ,मनीषा संघी,बबीता रिंगसिया, रश्मि अग्रवाल, राखी अग्रवाल का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष बसंत मित्तल जी उपस्थित हुए। उन्होंने कहा की आनेवाला नया साल 2023 मारवाड़ी सम्मेलन के लिए संगठन विस्तार का वर्ष होगा और राज्य में न सिर्फ संख्या में नए सदस्य बनाए जाएंगे बल्कि सभी जिलों में संगठन को और मजबूत किया जाएगा। उन्होंने कहा की इस तरह का आयोजन होने से समाज मे एकता बनी रहती हैं। वनभोज के सफल आयोजन के लिए उन्होंने मारवाड़ी सम्मेलन साकची साखा को बधाई दी।
मारवाड़ी सम्मेलन साकची शाखा के महामंत्री सुरेश कुमार काँवटिया एवं कोषाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल (गोल्डी) ने बताया इस तरह के आयोजन से समाज में एकता बनी रहती है और आपस में मेल मिलाप और परिचय बढ़ता है और समाज के किसी भी सामाजिक कार्यक्रम में शाखा के सभी सदस्य को एकजुट होकर कार्य करने की प्रेरणा भी मिलती है। सभी ने कई प्रकार के लजीज व्यंजन का आनंद उठाया। समारोह संपन्न होने के बाद समाज के लोगों ने मिलकर पिकनिक एरिया की सफाई भी की। इस मिलन समारोह में भोजन से लेकर खेलकूद प्रतियोगिता तक में राजस्थानी संस्कृति की झलक दिखी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख रूप से मारवाड़ी सम्मेलन के अध्य्क्ष महावीर मोदी, महामंत्री सुरेश काँवटिया, कोषाध्य्क्ष अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, कार्यक्रम संयोजक सन्नी संघी, बजरंग अग्रवाल,(रेखा बुटीक),लोकेश जवानपुरिया,बबलू अग्रवाल, गौरव अग्रवाल आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
निस्वार्थ भाव से सेवा देने के लिए हुए सम्मानित:
▪️आर एम एसोसिएट एंड कंपनी साकची के संजय अग्रवाल और राजीव अग्रवाल ▪️मूनका कमर्शियल कारपोरेशन साकची के मनोज मुनका ▪️ जैन ऑटोमोबाइल साकची के नरेंद्र जैन ▪️भोला मेडिकल साकची के भोला चौधरी ▪️देवी टैक्सटाइल गोलमुरी के विमल जालान▪️संत स्टील आदित्यपुर के संतु खंडेलवाल▪️ शालिग्राम बनवारी लाल बिष्टुपुर के अशोक संघी▪️प्लाई हाउस मानगो के मुकेश देबूका▪️ रैक्सीन सेंटर साकची के लखन मुनका ▪️ अमित अग्रवाल भारतीय जनता युवा मोर्चा पार्टी के जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष▪️ सत्यनारायण मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी ट्रस्ट महालक्ष्मी मंदिर साकची ▪️ कमल अग्रवाल (कमल फार्मा) साकची▪️ अग्रसेन भवन, साकची अशोक चौधरी▪️रमेश चंद्र मुनका, उपाध्यक्ष, सन्नी संघी, सह सचिव, बजरंग अग्रवाल, सह सचिव ▪️मुरारी अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य, निर्मल पटवारी, कार्यकारिणी सदस्य ▪️गौरव अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य ▪️बबलू अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य।