जमशेदपुर : जमशेदपुर भोजपुरी साहित्य परिषद द्वारा टेल्को स्थित हुडको वनभोज क्षेत्र में वार्षिक वनभोज परिषद अध्यक्ष डाॅ० प्रसेनजित तिवारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम में जलपान के पश्चात उपस्थित सभी लोग सुमंत मुलगांवकर पार्क भ्रमण के लिये निकले जहाँ पार्क, लेक वोगैरह का भ्रमण एवं फोटोग्राफी के उपरांत काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसका संचालन प्रकाशन सचिव हरिहर राय चौहान ने की. काव्य गोष्ठी में भाग लेने वाले कवियों में प्रमुख रहे. डाॅ० वीणा पाण्डेय भारती, डाॅ० उदय प्रताप हयात, नीलाम्बर चौधरी, उमा पाण्डेय, सोनी सुगंधा, राजेन्द्र मिश्र, जितेश तिवारी, शकुन्तला शर्मा, डाॅ० संजय पाठक सनेही, सुरेश चन्द्र झा, संगीता मिश्रा, राजेन्द्र साह ‘राज’, संतोष कुमार चौबे, उषा झा, कैलाश नाथ शर्मा ‘गाजीपुरी’, यमुना तिवारी ‘व्यथित’, ब्रज मोहन राय ‘देहाती’, कन्हैया सिंह ‘सदय’ आ कवलेश्वर पाण्डेय जबकि महेन्द्र कुमार तिवारी, शाश्वत ओझा, राकेश कुमार, प्रदीप चटर्जी समेत अनेक लोगों की उपस्थिति सराहनीय रही. भोजन के उपरान्तप्रधान सचिव डाॅ० अजय कुमार ओझा द्वारा वनभोज में शामिल सभी साहित्यकार एवं साहित्य प्रेमियों के प्रति आभार प्रदर्शन के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
भोजपुरी साहित्य परिषद के अध्यक्ष डाॅ० प्रसेनजित तिवारी की अध्यक्षता में किया गया वनभोज का आयोजन
Advertisements