जमशेदपुर : जमशेदपुर के कोवाली थाना अंतर्गत हल्दीपोखर में ग्रामीणों ने टाटा- उड़ीसा मुख्य मार्ग को जाम कर जोरदार प्रदर्शन किया वहीं जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी करने की मांग की बताया जा रहा है की जिला परिषद सदस्य सूरज मंडल के भाई सागर मंडल के द्वारा भिलाईडीह गाँव के युवक सूरज सरदार को बेहरमी से पिटाई कर दिया, जिससे वह घायल हो गया. वहीं गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपियों को गिरफ्तारी करने की मांग को लेकर हल्दीपोखर उड़ीसा- टाटा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। वहीं घायल सूरज सरदार और अन्य लोगों ने कहा कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक सड़क जाम रहेगा।
Advertisements
