जमशेदपुर : विश्व भोजपुरी विकास परिषद ने भोजपूरी के शेक्सपियर कहे जाने वाले स्वर्गीय भिखारी ठाकुर की पुण्यतिथि मनाई गई। उक्त अवसर पर परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास तिबारी ने कहा कि स्वर्गीय भिखारी ठाकुर जी भोजपुरी भाषा के सन्देशवाहक के रूप में कार्य करते हुए भोजपुरी को समृद्धशाली और भाषा को विकसित करने के लिए तरह तरह के कार्य करते थे उन्ही को याद कर हम सभी भोजपुरी भाषा के विकास और एकजुटता के लिए फिर से नई ऊर्जा और जोश के साथ आगे बढ़ना होगा इसके लिए हम सभी जमीनी स्तर पर संगठन का प्रारूप तैयार करना होगा ताकि समाज को एक नई दिशा मिले और समाज मे छुपी कुरूतियो को दूर करने का प्रयास होगा साथ ही समाज हित मे वर्षो से चले आ रहे आंदोलन को और तेज करने का प्रयास करना होगा। उक्त अवसर पर महामंत्री मिथिलेश श्रीवास्तव ने कहा कि जल्द ही संगठन का मूर्त रूप दिया जाएगा और आगामी दिनों में संगठन का विस्तार कर आंदोलन करेगी जिसमे मुख्यतः टाटा से मुगलसराय तक ट्रेन सेवा, भाषा को आठवी अनुसूची में शामिल करना, झारखण्ड प्रदेश में द्वितीय राज्य भाषा का दर्जा, टाटा छपरा ट्रेन सेवा को बलिया देवरिया तक शुरू करना भोजपुरी भाषा-भाषी शहीदों को राजय सरकार और केंद्र सरकार द्वारा उचित सम्मान देना समेत अन्य विषयों पर चर्चा परिचर्चा कर लम्बी लड़ाई लड़ी जायेगी।
सुनील सहाय, मुन्ना चौबे, ताराचंद श्रीवास्तव, महेंद्र पांडेय, राजेश कुमार सिंह, जितेश तिवारी, रणजीत सिंह, सुधीर सिंह, अंजनी सिंह, विकेश सहाय, अभय सिंह , मेहुल कुमार, मोनू मिश्र, संजय स्नेही, सीताराम ओझा, समेत अन्य मौजूद रहे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
Abhay Singh Anjani Singh including giving due respect to Bhojpuri language-speaking martyrs by the state government and the central government Fought a long battle by discussing and discussing other subjectsWill go inclusion of language in the eighth schedule Jitesh Tiwari Mahendra Pandey Mehul Kumar Monu Mishra Munna Choubey Rajesh Kumar Singh Ranjit Singh Sanjay Snehi Sitaram Ojha starting Tata Chhapra train service to Ballia Deoria status of second state language in Jharkhand state Sudhir Singh Sunil Sahai Tarachand Srivastava Train service from Tata to Mughalsarai Vikesh Sahai