जमशेदपुर: टीएमएच अस्प्ताल के सामने एम्बुलेंस चालको ने पार्किंग वालो के साजिस से परेशान। 20 वर्षो से एम्बुलेंस कि सेवा देने वाले चालको को एक साजिश कर पार्किंग ठेकेदार यहां से भगाना चाहती है जिनका साफ तौर पर कहना रोटी के साथ खिलवाड़ करने वाले के खिलाफ हम लोग लौटने लेटने के लिए तैयार है। हम लोग यहां से नही भागेंगे चाहे जो हो जाये हम लोग कोविड के समय भी जान पर खेल सेवा किये मगर आज हम लोगो के साथ पार्किंग ठेकेदार साजिस कर रही है जो ठीक नही है।
Advertisements