जमशेदपुर : मोहर्रम कमिटी बारीनगर द्वारा एक बैठक साबरी चौक, बारीनगर, टेल्को में मो सलीम की अध्यक्षता में हुई. बैठक का संचालन खलीफा आलमताज़ ने किया. बैठक में निर्णय लिया गया कि मोहर्रम का जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जाएगा. बैठक को संबोधित करते हुए अधिवक्ता गुड्डू हैदर ने कहा कि मोहर्रम मनाते हुए हमें इमाम हुसैन की कुर्बानी को ध्यान मे रखना चाहिय कि किस तरह अल्लाह के हुक्म पर उन्होंने अपनी कुर्बानी दी थी।
बैठक में शाहिद परवेज़ ने कहा कि मोहर्रम मनाते समय ये ध्यान रहना चाहिए कि हमारे किसी भी काम से समाज में गलत संदेश नहीं जाए. मौलाना अश्रफुल्लाह फ़ैज़ी ने बैठक में क़ुरआन की तलावत किया एवं फातेहा पढ़ाया. बैठक में मुख्यरूप से मो वसीम,जावेद अख्तर बारी, सैयद नासिर, मो खुर्शीद, अमीर हसन, सैयद, मो फ़ज़ल, साकिर हुसैन, मो फ़िरोज़, मो आफताब, मो शमशाद, मो मुमताज़ आदि लोग उपस्थित थे।