प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 15 सितंबर को जमशेदपुर दौरा प्रस्तावित है। इस दौरान टाटानगर रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस दौरे से जहाँ मोदी समर्थक वर्ग में उत्साह है, वहीं स्टेशन मार्ग की कुछ जर्जर सड़कों को लेकर लोगों में निराशा भी है। जुगसलाई मंडल भाजपा के कार्यकर्ता विकास सिंह ने पिगमेंट गेट के सामने सड़क की जर्जर स्थिति का वीडियो ट्वीट करते हुए प्रशासन से संज्ञान लेने का आग्रह किया। इसी ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए जमशेदपुर महानगर भाजपा के पूर्व जिला प्रवक्ता अंकित आनंद ने भी जिला उपायुक्त और रेलवे डीआरएम के स्तर से की जा रही तैयारियों पर सवाल उठाते हुए लिखा कि, टाटानगर रेलवे स्टेशन को जोड़ने वाले प्रमुख पथ और स्टेशन ओवरब्रिज की सड़क की स्थिति जर्जर और बदहाल है।
https://x.com/CkpDrm/status/1831529194272305571?t=qwZNzyagTWbaf1vWC-N5Sg&s=19
अगले कुछ दिनों में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी का आगमन होना है। क्या ऐसी सड़कों से उनका स्वागत होगा? क्या यही तैयारियां होंगी देश के पीएम के लिए? भाजपा नेता के सवालों पर त्वरित संज्ञान लेते हुए चक्रधरपुर रेलवे डिवीजन के डीआरएम (डिवीजनल रेलवे मैनेजर) ने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स (पूर्व में ट्वीटर) पर निर्देश जारी किया है। उन्होंने सीकेपी डिवीजन के इंजिनीयरिंग विभाग को उक्त विषय में अविलंब संज्ञान लेकर पहल करने संबंधित निर्देश जारी किया है। रेलवे डीआरएम के स्तर से उक्त आदेश गुरुवार को जारी की गयी है। मामले में संज्ञान लेने के लिए भाजपा नेता अंकित आनंद ने मामले में संज्ञान लेने के लिए रेलवे प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है और उम्मीद जताया है कि प्रधानमंत्री के दौरे से पूर्व सभी अप्रोच रोड को दुरुस्त कर लिया जायेगा।