पटमदा : पटमदा प्रखंड के बीड़रा निवासी नियती कैबर्ता कि आंखों की रोशनी सालों पहले चली गई, जिसके बाद से वे देख पाने में असमर्थ थीं। उनके परिवार ने समाजसेवी मंटू चरण दत्ता से संपर्क कर समस्या बताई। मंटू चरण दत्ता ने नाम्या स्माइल फाउंडेशन के संस्थापक कुणाल षाड़ंगी को इस बात की सूचना दी, जिसके बाद उन्होंने वल्लभ यूथ ऑर्गेनाइजेशन की तरफ से स्मार्ट स्टिक का इंतजाम करवाकर नियति कैबर्ता को स्मार्ट स्टिक मुहैया कराया।
स्मार्ट स्टिक मिलने से अब उनका जीवन आसान बनेगा। इस दौरान उनके चेहरे पर खुशी साफ दिख रही थी। नियति कैबर्ता ने नाम्या स्माइल फाउंडेशन और वल्लभ यूथ ऑर्गेनाइजेशन के प्रति आभार जताते हुए कहा कि ऐसे कठिन समय में संस्था ने उनकी परेशानी समझकर मदद की। इसे भूला नहीं जा सकता है।
इस मौके पर समाजसेवी सुदीप्तो दे राणा, मंटू चरण दत्ता, सतप्रीत सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।