जमशेदपुर : आजसू पार्टी पूर्वी सिंहभूम जिला समिति की एक बैठक बिस्टुपुर स्थित तुलसी भवन मे हुई, बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष कन्हैया सिँह ने बताया की पार्टी मे अनुशासन बनाके कार्य करना होगा तभी आप राजनीती मे बेहतर करने की कल्पना कर सकते हैँ अन्यथा आप राजनीती करने के लायक नहीं हैँ, साथ ही पार्टी द्वारा निर्देशित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ता कमर कस ले और बेहतर कार्य करना होगा, इसके लिए विधानसभावार प्रभारियों को जिम्मेदारी दी गई है।
बैठक मे बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सह आजसू पार्टी के केंद्रीय प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस ने कहा की सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता चुनावी मूड मे तैयार हो जाए क्योंकि विधानसभा की बिगुल कभी भी बज सकता हैँ इसके लिए पार्टी के केंद्रीय कमिटी द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों को सफलता और अत्यधिक युवाओ को एकजुट करना हैँ और पार्टी द्वारा जिन्हे भी जिम्मेदारी दी गई हैँ अथवा नए लोगो को दायित्व दिया गया हैँ सभी अपने जिम्मेदारी को निभाएंगे, साथ ही सभी प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष और सचिव स्थानीय जनमुद्दों के साथ आंदोलन करे और प्रखंड कार्यालय पर धरना पदर्शन करे साथ ही सरकार के अधिकारियों से वर्तमान सरकार के घोषणा पत्रों को दिखाते हुए उसे पूर्ण करने को बाध्य करें ताकि स्थानीय स्तर पर लोगो को बिच आजसू और अन्य दलों मे अंतर मालूम हो सकेगा। *पार्टी द्वारा निर्धारित कार्यक्रम निम्न प्रकार हैँ*
1) 22 जून आजसू पार्टी अपने स्थापना दिवस को बलिदान दिवस के रूप मे मनाएंगे और सभी विधानसभा क्षेत्र मे एक हजार युवाओं का सम्मेलन होगा
2) 26जून से 26 जुलाई तक सभी विधानसभा मे ग्राम प्रभारी, चूल्हा प्रमुख, और पिलर मेंबर का सम्मेलन होगा और पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो स्वयं कराएंगे शपथ
30 ) जून को हुल दिवस मनाएगी आजसू पार्टी
3) 8अगस्त को झारखण्ड प्रदेश के निर्माता और आजसू पार्टी के संस्थापक सदस्य निर्मल महतो के पुण्य तिथि पर रांची स्थित मोहराबादी मैदान मे 1लाख युवाओ के साथ सम्मेलन होगा, उसकी भी तैयारी करनी हैँ
4) 9 अगस्त को आदिवासी दिवस मनाएंगे गांव मे आदिवसी अखाडा लगायेगी आजसू पार्टी
5) प्रत्येक विधानसभा मे 100 पेड़ अपने अपने क्षेत्र मे लगाएंगे
6) 16 अगस्त से पुरे प्रदेश मे पद यात्रा करेंगे पार्टी सुप्रीमो श्री सुदेश कुमार महतो और समापन करेंगे 2अक्टूबर को
इन सारे कार्यक्रम के लिए विधानसभा प्रभारी की नियुक्ति की गई है….
जुगसलाई के प्रभारी रामचंद्र सहिस
पोटका के प्रभारी डोमन टुडू
बहरागोड़ा के प्रभारी फनीभूषण महतो,
जमशेदपुर पूर्वी के प्रभारी चन्द्रगुप्त सिँह
पश्चिम विधानसभा के प्रभारी मुन्ना सिंह, चन्द्रश्वर पाण्डेय, धनेश कर्मकांर घाटशीला के प्रभारी बूढ़ेश्वर मुर्मू को बनाया गया।
चन्द्रगुप्त सिंह, डोमन टुडू, फनी भूषण महतो,संजय सिंह, अप्पू तिवारी, अशोक मंडल, प्रकाश विश्वकर्मा, मंगल टुडू, राजेश कर्मकार, चन्द्रश्वर पाण्डेय, हेमंत पाठक, अनाथ बंधु कुम्भकार, ललन झा, ठाकुर दास महतो, अजित महतो, रामकृष्ण महतो, अरुप मल्लिक, आकाश सिन्हा, मृत्युजय सिँह, सुधीर सिँह, प्रवीण प्रसाद, निरंजन महतो, देवाशीष चौधरी, कुंदन सिँह, कामेश्वर परसाद, बबिता सिह, संगीता कुमारी, अशोक महतो, लक्षमन बाग़, साहेब बागती, समता महतो, जय प्रकाश सिँह, शेखर सहिस, राहुल दास, अमन पांडेय, समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
Advertisements