जमशेदपुर : मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय में नौवीं कक्षा के चयनित विद्यार्थियों का नाम प्रकाशित किया गया। जिसमें सीएम स्कूल आफ एक्सीलेंस बीपीएम बर्मामाइन्स से कुल मिलाकर 120 विद्यार्थियों को प्रवेश परीक्षा में मिली सफलता. वही छोटा गोविंदपुर निवासी मयंक चन्द्र ने बताया की 1 साल में एक विद्यार्थी तरुण समहद को काबिल बनाया है वह बहुत साधारण घर से है उनके माता-पिता के पास पैसे नहीं होने के कारण वह तरुण सहमद को नहीं पढ़ा पा रहे हैं।
वही मयंक चंद्र ने उनके माता-पिता को सलाह दी गई की मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय बीपीएम बर्मामाइन्स में नामांकन करवा ले और दिन-रात कड़ी मेहनत करके तरुण समहद को उत्कृष्ट विद्यालय में पढ़ने की सफलता मिली है। वही उत्कृष्ट विद्यालय पर सफलता मिलने पर उसके माता-पिता खुश है।
Advertisements
Advertisements