जमशेदपुर : रामनवमी के शुभ अवसर पर अपनी राजनीति वाली रोटी सेकते हुए अभय सिंह जमशेदपुर शहर की शांति को भंग करने का काम कर रहे हैं और धर्म पे राजनीति वाला चस्मा लगा के जनता को बरगलाने का काम कर रहे हैं. बीते दिनों शांति कमिटी की बैठक में अभय सिंह और उपयुक्त भी मौजूद थे लेकिन अभय सिंह की मानसिकता शहर की शांति भंग करने की थी शुरू से ही. युवा राजद जिला अध्यक्ष ने बोला की हिंदू धर्म सदेव शांति की प्रतीत रही लेकिन मौजूदा हालात में झारखंड सरकार के विपक्ष में हैं अभय सिंह और अपनी वर्चस्व के चलते शहर का माहौल दंगा जैसी उत्पन्न करने की कोशिश कर रहे हैं।
भगवान राम हर एक-एक नागरिक के दिल में हैं, भाजपा के आने से पहले भी थे और हैं और रहेंगे लेकिन अभय सिंह जो की भाजपा के कैडेट हैं इसलिए श्री राम और हनुमान जी के नाम जोडते हुए धर्म पे राजनीति किए हैं और बेवजह जमशेदपुर में बखेड़ा खड़ा करना चाहते हैं, ताकि भगवान राम के नाम पे राजनीति कर पाए कुछ।
युवा राजद ने सीधे शब्दो से तमाम जमशेदपुरवासी से अपील की धर्म दिल में होना चाहिए और भगवान श्री राम मर्यादा पुरषोत्तम थे उनसे प्रेरित होके जीवन में सरलता लानी चाहिए ना की भगवान श्री हनुमान जी का झण्डा रोककर धर्म से खेलना चाहिए जो की अभी कर रहे हैं कुछ नेता जी।